कोंच(जालौन)। बाइक से टक्कर मारकर घायल कर देने की घटना में पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मामले के मुताबिक नगर के मोहल्ला गांधीनगर निवासी महिला विद्या देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 27 जून को वह अपने पति मुन्नालाल के साथ पैदल ही बाजार से घर लौट रही थी।मुहल्ले में स्थित राठौर मंदिर के समीप डब्बू पहारिया पुत्र श्यामबाबू ने लापरवाही बरतते हुए पति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी कोंच ले कर गये जहां से चिकित्सकों ने उरई रिफर कर दिया।अभी भी पति की हालत गंभीर बनी हुई है।उक्त घटना को लेकर पुलिस ने बुधवार को डब्बू पहारिया के खिलाफ दफा 279,337,338 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।