कोंच(जालौन)। दहेज प्रताड़ना को लेकर ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मुहल्ला आजाद नगर निवासी नजीम खां की विवाहित पुत्री आसमा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी मुहल्ले में ही रहने वाले गुलाफाम पुत्र मुसीर के साथ 10 दिसंबर 2018 को हुई थी।शादी में उसके पिता ने खूब सारा दान दहेज दिया था लेकिन अतिरिक्त दहेज के नाम पर एक लाख रुपये की मांग करते हुए उसके ससुरालीजन उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे।बीते मंगलवार को ससुरालीजनों ने गाली गलौच कर उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया।मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गई।बीच बचाब करने आये उसके भाई के साथ भी ससुरालीजनों ने मारपीट की।उक्त घटना को लेकर पुलिस ने पीड़ित आसमा का चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए पति समेत जेठ निजाम अहमद, देवर सद्दाम व अहताम अहमद के खिलाफ दफा 323,498 ए,506,3ध्4 दहेज अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।