कोंच

ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर जमा हुए नामांकन

कोंच(जालौन)। ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर निर्वाचन हेतु शासन द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को कोंच व नदीगांव विकास खंड कार्यालय में नामांकन जमा किये गये।
कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत सामी में वार्ड क्रमांक तीन में सदस्य पद हेतु एकमात्र उम्मीदवार विनय पुत्र प्रेमकिशोर ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।नदीगांव विकास खंड की ग्राम पंचायत कनासी में प्रधान पद हेतु पानकुंवर पत्नी दीने, मायादेवी पत्नी सुरेन्द्र, सावित्री पत्नी रामबाबू व कस्तूरी देवी पत्नी भानुप्रताप ने नामांकन पत्र दाखिल किए।कस्तूरी देवी ने दो अलग अलग सेट में नामांकन पत्र जमा किया।सलैया खुर्द में वार्ड क्रमांक ग्यारह में सदस्य पद हेतु रामावतार ने ही मात्र नामांकन पत्र जमा किया।खकसीस में वार्ड क्रमांक एक में सदस्य पद हेतु भरत गुर्जर पुत्र मुन्नासिंह व मनोज पुत्र मोहनलाल ने नामांकन पत्र जमा किया।राजीपुरा में वार्ड क्रमांक 8 में सदस्य पद हेतु एक मात्र उम्मीदवार चंदा देवी पत्नी ब्रजेश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

Related Articles

Back to top button