
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने तहसील क्षेत्र के ग्राम हथना बुजुर्ग स्थित गढ़गवां सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति परिसर में खाद भंडारण, उपलब्धता और वितरण व्यवस्था का जायजा किया और किसानों से भी संवाद किया।
एसडीएम ने मौके पर किसानों से संवाद कर यह जानने का प्रयास किया कि उन्हें समय पर और उचित दरों पर खाद उपलब्ध हो रही है या नहीं। किसानों ने बताया कि समिति केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद मौजूद है और वितरण भी सुचारू रूप से किया जा रहा है। इस पर एसडीएम ने संतोष व्यक्त किया, साथ ही समिति सचिव को निर्देश दिए कि किसानों को कतारबद्ध तरीके से खाद दी जाए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या अफरा-तफरी की स्थिति न उत्पन्न हो। कहा कि खाद वितरण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। वितरण रजिस्टर और भंडारण अभिलेखों को अपडेट करते रहें। ताकि भविष्य में किसी शिकायत या जांच की स्थिति में सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। समिति परिसर में साफ-सफाई की स्थिति बनी रहनी चाहिए और खाद की बोरियों का सुरक्षित भंडारण किया जाए ताकि नमी या अन्य कारणों से खाद खराब न हो। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने समिति कर्मियों को चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे अपने हिस्से की खाद समिति से निर्धारित मूल्य पर ही प्राप्त करें और किसी व्यक्ति को अतिरिक्त मूल्य या दलाली के रूप में भुगतान न करें।


