0 हमलावरों ने सिपाही का मोबाइल तोड़ा
0 पुलिस कर्मियों से की मारपीट और मौके से भाग निकले
कोंच (उरई)। शराब के नशे में धुत करीब दर्जन भर लोगों ने मंगलवार की रात लगभग साढे नौ बजे के आसपास अचानक भेंड़ चैकी पर हमला बोल दिया और पुलिस के साथ मारपीट कर दी। घटना के समय चैकी में केवल दरोगा और एक सिपाही ही मौजूद थे। इस वारदात को अंजाम देने वालों में भेंड़ के अलावा आसपास के कई गांवों के लोग शामिल थे। वारदात की प्रकृति देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे हमलावर चैकी पुलिस से खुन्नस खाए थे और मौका देखकर उन्होंने धावा बोल दिया। मारपीट करने के बाद हमलावर मौके से भाग गए, जाते जाते वे सिपाही का मोबाइल भी तोड़ गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस और सीओ रात में ही भेंड़ चैकी पहुंच गए थे। पुलिस ने रात में तीन चार लोगों को उठाया था जिन्हें पूछताछ के बाद जाने दिया गया। सिपाही की तहरीर पर चार नामजद और चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की तमाम धाराओं सहित एससीएसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली की भेंड़ गांव में स्थित पुलिस चैकी में मंगलवार की रात साढे नौ बजे के आसपास चैकी प्रभारी दरोगा विनय कुमार साहू और एक सिपाही मौजूद थे। इसी बीच करीब दर्जन भर लोगों ने चैकी पर हमला बोल दिया और चैकी के अंदर घुसकर सिपाही जो नया नया चैकी में भेजा गया था, ओमकार के ऊपर पिल पड़े और उसके साथ जमकर मारपीट की। बताया तो यह भी जा रहा है कि हमलावरों ने दरोगा के साथ भी मजाहमत की है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग गए। जाते जाते वे सिपाही का मोबाइल भी तोड़ गए। चूंकि घटना के वक्त चैकी में सिर्फ दरोगा और सिपाही दो लोग ही थे जबकि हमलावरों की संख्या ज्यादा थी सो पुलिस उन्हें काबू में नहीं कर सकी। उन्होंने कोतवाली को सूचना दी जिस पर प्रभारी कोतवाल वीरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ रात में ही मौके पर पहुंच गए थे, सीओ शाहिदा नसरीन भी खबर मिलते ही भेंड़ पहुंच गई थीं। वारदात को क्यों अंजाम दिया गया, इस बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन बताया जा रहा है कि भेंड़ के अलावा आसपास के कई गांवों के खुराफाती टाइप के लोग भेंड़ चैकी पुलिस से खुन्नस खाए बैठे थे और मंगलवार को शराब पीकर उन खुराफातियों ने चैकी पर हमला बोल दिया। कुछ लोग इसे जुआरियों की करतूत बता रहे हैं। बहरहाल, सिपाही ओमकार की तहरीर पर रामू निवासी भेंड़, मनु निवासी उदोतपुरा, पंकज निवासी देवरी तथा रामजी पटेल निवासी धनौरा सहित चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 332, 353, 323, 504, 506, 427 व 3(1)द, 3(1)घ एससी, एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीओ शाहिदा नसरीन का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फोटो परिचय—
पुलिस चैकी पर हमलावरों के भाग जाने के बाद पुलिस कर्मी।