0 एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने वोटरों को सांधने में जुटे
कोंच (उरई)। विधानसभा चुनाव में मतदान के अभी दो चरण बाकी हैं लेकिन इसी बीच विधान परिषद चुनाव को लेकर भी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। संभावित उम्मीदवार क्षेत्र में दौड़धूप कर मतदाताओं का मन टटोलने और अपनी सुनाने के लिए निकल पड़े हैं। विधानसभा चुनाव शुरू होने से ठीक पहले जिन सपा एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने सपा को बॉय बॉय कहते हुए भाजपा में दाखिला लिया था वे अपना एमएलसी टिकिट भाजपा से पक्का होने से पहले ही वोटरों के बीच पहुंच कर उन्हें साधने की कोशिशों में जुट गई हैं। उनके प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने बुधवार को परमहंस लॉज में आयोजित एक मिलन समारोह में कोंच और नदीगांव ब्लॉक के ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों के बीच अपनी भावी योजनाओं के बारे में बताया, कहा कि सरकार के सहयोग से वह गांवों में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वर्ल्ड बैंक से योजनाएं लाने का प्रयास करेंगे और गांवों को स्मार्ट विलेज बनाए जाने की दिशा में काम करेंगे।
अगले एक पखवाड़े के भीतर विधान परिषद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने वाली है और इसी के साथ सभी दलों में टिकिट को लेकर मैराथन का दौर भी शुरू हो गया है। सपा से भाजपा में गई झांसी ललितपुर जालौन निकाय क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य रमा आरपी निरंजन टिकिट मिलने की उम्मीद में अभी से अपने वोटरों से मेल मिलाप बढाने में जुट गई हैं। उनका पूरा मैनेजमेंट देख रहे उनके प्रतिनिधि आरपी निरंजन निकाय से बाबस्ता सभी वोटरों तक पहुंचने की कोशिशों में जुटे हैं। उन्होंने झांसी जालौन ललितपुर के निर्वाचित ग्राम प्रधानों बीडीसी सदस्यों जिला पंचायत सदस्य नगर पालिका सदस्यों से संपर्क साध कर वोट मांगना शुरू कर दिया है। उनकी गतिविधियों को देखकर राजनीति के जानकार मान रहे हैं कि अंततोगत्वा भाजपा का टिकिट उन्हें ही मिलने वाला है। बुधवार को आरपी ने यह भी साफ कर दिया है कि चुनाव वह नहीं बल्कि उनकी पत्नी मौजूदा एमएलसी रमा निरंजन ही लड़ेंगी। भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आमोद उदैनिया, कोंच ग्रामीण अध्यक्ष दशरथ पटेल, पूर्व नगर अध्यक्ष कमलेश चैपड़ा, पूर्व प्रधानाचार्य शिव प्रसाद निरंजन आदि मंचस्थ रहे। स्नेह मिलन समारोह का नाम देते हुए इस समिट में आरपी निरंजन ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान हेतु वह सदैव तत्पर रहे, अपने समूचे कार्यकाल में सदन से लेकर सड़क तक पंचायत प्रतिनिधियों के स्वाभिमान एवं सम्मान की रक्षा करने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया। प्रस्तावित स्थानीय निकाय एमएलसी निर्वाचन में उन्हें पुनः मौका मिलता है तो संगठन की झोली में यह सीट डालने का कार्य पूरी क्षमता के साथ किया जाएगा। संचालन भाजपा नगर महामंत्री आशुतोष मिश्रा ने किया। आभार कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान धनौरा मिस्टर निरंजन ने व्यक्त किया। इस दौरान ओपी कुशवाहा, दीपक मिश्रा, प्रभंजन गर्ग, धर्मेंद्र राठौर, इलियास मकरानी, अनिल पटेल, संजीव गर्ग, सोनू पटेल सहित एक सैकड़ा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।