कोंच(जालौन)। खंड विकास कार्यालय सभागार में बुधवार को स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
आदर्श मॉड्यूल सीएलएफ पर वित्तीय प्रबंधन के एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणदाताओं ने संकुल ग्राम संगठन के वित्तीय प्रबंधन कैसे किया जाये,इस पर विशेष रूप से महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्हें जानकारियां प्रदान की।उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव और ग्राम संगठन के समूहों के संचालन की भूमिका पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।इस मौके पर ब्लॉक मिशन मैनेजर राकेश कुमार, एडीओ आरके वर्मा, मिशु कुमार, विमल कटारे, विमल, लक्ष्मी सहित दर्जनों की संख्या में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रहीं।