अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। चुनाव व होली का त्योहार होते ही नगर की बिजली व्यवस्था लड़खड़ाने लगी है तथा लुकाछिपी का खेल शुरू हो गया। बिजली की लुका-छिपी के कारण नगर की जलापूर्ति प्रभावित होने लगी है।
सर्दी के मौसम के साथ चुनावी दौर में नगर को रोस्टर के अनुसार बिजली मिलती रही है। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर फाल्ट की समस्या नहीं आयी। चुनाव व होली के बाद गर्मी के दस्तक के साथ ही लोकल फाल्ट आना शुरू हो गये हैं। स्थानीय स्तर पर तार टूटने की समस्या बढ़ने लगी है। तार टूटने के कारण लोकल स्तर पर बिजली आपूर्ति प्रभावित होने लगी है। बिजली विभाग के रोस्टर के अनुसार सुबह 8 बजकर 40 मिनट से 1 घंटे की कटौती है तथा दोपहर में 12 बजकर 20 मिनट से डेढ़ घंटे की कटौती निर्धारित है। होली के त्योहार के बाद से ही इसके अतिरिक्त लोकल स्तर पर आने वाली खराबी के कारण बिजली आपूर्ति लड़खड़ाने लगी है। सुबह सांय की कटौती के कारण नगर की जलापूर्ति प्रभावित हो रही है जिससे लोगों को गर्मी के मौसम में परेशानी होने लगी है। नगरवासी जगपाल सिंह, संजीव कुमार, नरेंद्र कुमार, प्रवेश कुमार, अमर सिंह ने सुबह सांय व रात में होने वाली कटौती को बंद कराने की मांग की है। एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया नगर को जितनी बिजली मिल रही है उसे देने का प्रयास किया जा रहा है। कई बार लोकर स्तर पर खराबी के कारण दिक्कत आ जाती है।