बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई) । भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के स्थापना दिवस पर नगर के नाना महाराज मंदिर परिसर में परिषद द्वारा वाटर कूलर लगवाया गया। जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा किया गया।
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा का स्थापना दिवस स्थानीय नाना महाराज मंदिर में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि समाजसेवा एक ऐसा क्षेत्र है, जिससे सेवाभाव पनपता है। मानसिक शांति का अनुभव होता है। भारत विकास परिषद लगातार सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। नगर अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद लगातार सेवा एवं समर्पण भाव से कार्य कर रही है। नगर में भारत विकास परिषद पिछले 15 वर्षों से सक्रिय है। परिषद के तत्वावधान में नगर में मृतकों के लिए डेड बॉडी फ्रीजर, डेड बॉडी वाहन चलाया जा रहा है। जिससे मृतक के परिवार के लोगों को सहूलियत मिल सके। समय समय पर स्कूलों एवं अन्य जगहों पर शिविर लगाए स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवा वितरित की जा रही है। कार्यक्रम में परिषद द्वारा मंदिर परिसर में वाटर कूलर लगवाया गया। जिसका लोकार्पण सदर विधायक द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष सीपी गुप्ता, उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, लखनलाल चंदिया, संरक्षक राजीव माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष अनुराग बहरे, महिला संयोजिका निशा माहेश्वरी, अभय सिंह राजावत, अनिल याज्ञिक, नीलू अग्रवाल, सुशील बाजपेई, केजी संतोष सिंह, श्याम किशोर पोरवाल, वीरेंद्र सोनी, डॉ. रंजना दुबे आदि मौजूद रहे।