0 टोलियाँ घर-घर जाकर लोगों को देंगी आमंत्रण पत्र
बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई) । प्रधानमंत्री के जनपद आगमन के कार्यक्रम व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टोलियां बनाई गई हैं। जो घर घर जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र पहुंचाएंगे।
जनपद के ग्राम कैथेरी में 16 जुलाई को प्रधानमंत्री बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे को जनता के सुपुर्द करेंगे। इस मौके पर वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपाई जुटे हुए हैं। भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत ने पार्टी कार्यालय पर बैठक कर बताया कि नगर को 7 सेक्टरों में बांटा गया है। नगर के सभी 47 बूथों पर लोगों को सभा में जोड़ने के लिए योजना तैयार कर ली गई है। सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं की टोलियां बना दी गई हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश देकर कहा कि सभी टोलियां आपसी समन्वय से अपना रूट निर्धारित करें और सुबह शाम प्रत्येक वार्ड में भ्रमण करें। टोली के सदस्य प्रत्येक घर में पहुंचकर लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आमंत्रण दें। जो लोग चलने वाले हैं उनकी सूची भी तैयार करते जाएं और उनके नंबर ले लें। ताकि जिस प्वाइंट पर बसों को लगाया जाएगा उसकी सूचना उन्हें पहले की पहुंचा दी जाए। सभी कार्यकर्ता निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इस मौके पर गोलू श्रीवस्तब, बंटी तोमर, शिवशंकर प्रजापति, शिवराम जाटव, लाईक शाह, प्रद्युम्न द्विवेदी, जयकरन यादव, अनुरुद्ध सेंगर, धर्मवीर पटेल, अजितेश बाथम, कुंवर सिंह यादव, प्रदीप सक्सेना ,पुनीत मित्तल आदि मौजूद रहे।