जालौन

नलकूपों का स्टीमेट एक्सईएन द्वारा 5 माह से रोके रखने पर डीएम ने लगाई फटकार

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई) । पेयजल आपूर्ति दुरूस्त रखने के लिए नगर में दो नए नलकूप बनवाए गए हैं। लेकिन पांच माह से एक्सईएन द्वारा स्टीमेट पास न किए जाने से बिजली कनेक्शन रूका हुआ है। जिससे चलते गर्मी के मौसम में भी नलकूप शुरू नहीं हो पा रहे हैं। लगभग दो माह पूर्व नगर के लोगों द्वारा इस संबंध में शिकायत करने के बाद तत्कालीन डीएम ने एक्सईएन को जमकर फटकार लगाई थी और और दो दिन में कनेक्शन देने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी कनेक्शन नहीं हुआ है। जिससे लोगों में रोष है। नगर में पेयजल की आपूर्ति के लिए वर्तमान में 6 नलकूप बने हुए हैं। लेकिन नगर का क्षेत्रफल बड़ा होने और लगभग एक लाख की आबादी होने के चलते 6 नलकूपों से पेयजल की आपूर्ति होने में दिक्कत हो रही हैं। जहां लंबी लाइन हैं वहां तक पानी नहीं पहुंच पाता है। इसके अलावा कुछ नई पाइप लाइन भी डाली गई है। नगर में पेयजल की समस्या को लेकर नगर के लोगों ने सदर विधायक से नलकूपों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी। उन्हेांने विधायक निधि से नगर में दो नलकूप लगवाने की घोषणा की थी। जिसके बाद नगर पालिका द्वारा नलकूप लगवाने का कार्य शुरू किया गया। लगभग सात माह पूर्व लौना रोड पर गोमाता मंदिर के पास एवं बंगरा रोड पर कन्हैया धाम के पास दो नलकूप बनकर तैयार हो चुके हैं। कमी है तो बस बिजली कनेक्शन की। इसके लिए नगर पालिका द्वारा बिजली विभाग को लगभग पांच माह पूर्व स्टीमेट तैयार कर भेजा जा चुका है। कनेक्शन होते ही जल संस्थान पेयजल आपूर्ति के लिए तैयार है। लेकिन एक्सईएन कनेक्शन देने में टाल मटोल कर रहे हैं। इस संदर्भ में डॉ. रामकिशोर, आदि ने बीती 21 मई डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि तीन माह पूर्व बिजली विभाग को स्टीमेट भेजे जाने के बाद भी बिजली विभाग के एक्सईएन स्टीमेट को पास नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते नलकूपों में कनेक्शन नहीं हो पा रहा है। भीषण गर्मी के मौसम में केवल बिजली कनेक्शन न मिलने से लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम ने बिजली विभाग के एक्सईएन को संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद एक्सईएन को जनहित के कार्य में लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने एक्सईएन को निर्देश दिए कि स्टीमेट पास पर दो दिन में नलकूप में बिजली के कनेक्शन कराएं। लेकिन इसके बाद दो भी दो माह बीतने को हैं लेकिन अभी तक नलकूपों का बिजली कनेक्शन नहीं हुआ है। नगर के आशाराम, फईम, अनीस, सुरेंद्र कुमार, जहीर, मुन्नालाल, कमलेश, रामआसरे आदि ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि नलकूपों के बिजली कनेक्शन अतिशीघ्र कराए जाएं। ताकि नगर के लोगों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े।

Related Articles

Back to top button