बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई) । राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए वामपंथी मोर्चा ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। राशन वितरण व्यवस्था में सुधार की मांग की। वामपंथी मोर्चा के तत्वावधान में कामरेड आशाराम, सुरेंद्र कुमार, नरेश शर्मा, जहीर, फूलचरण कुशवाहा, कलीम, अलताफ, तुलसीराम, कमलेश आदि ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार मुकेश कुमार को सौंपकर बताया कि नगर में उचित दर विक्रेता कार्डधारकों को राशन देने के बाद ईपॉस मशीन से निकलने वाली पर्चियां नहीं देते हैं। जिससे कार्डधारकों को राशन केे विवरण का पता नहीं चल पाता है। नगर में राशन की दुकानें भी एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में स्थानांतरित हुई हैं। मोहल्ला हिरदेशाह की दुकान तोपखाना में है, हरीपुरा की दुकान दलालन मोहल्ले में है। चुर्खीबाल की दुकान मुरली मनोहर मोहल्ले में है। ऐसे में कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए एक दो किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। जिनके पास वाहन नहीं है उन्हें बोरी को सिर पर रखकर लाना पडता है। जिससे दिक्कत होती है। कई बार नेट न आने का बहाना बनाकर कार्डधारकों को लौटा दिया जाता है। उन्होंने कार्ड धारकों को होने वाली समस्याओं के समाधान का निस्तारण कराने की मांग की है।