जालौन

बिजली की अघोषित कटौती के चलते जलापूर्ति प्रभावित

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। गर्मी के मौसम में पेयजल की मांग बढ़ जाती है। मांग बढ़ते ही पेयजल आपूर्ति लड़खड़ाने लगती है । बिजली की लुका-छिपी के कारण घुवाताल में 3 माह से जला आपूर्ति प्रभावित है। लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।
गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती चलती रहती है । सुबह सांय बिजली की लुका-छिपी के चलते पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने लगी है। नगर के मोहल्ला घुवाताल में 3 माह से पेयजल आपूर्ति खराब चल रही है।यहां के लोग रात रात जाग कर पानी भरने के लिए परेशान होते हैं।इसके बाद भी पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी न मिलने के कारण लोगों परेशान हैं। मोहल्लावासी रामेश्वर दयार निगम, राज बहादुर, विजय कुमार, अय्यूब खान, रामदास बाथम आदि बताते हैं कि अप्रैल माह से उनके मोहल्ले में पानी की समस्या चल रही है। दिन में नलों में पानी नहीं आ रहा है। पानी न आने के कारण वह परेशान हैं। मोहल्लावासियों ने पानी न आने की शिकायत जे ई से कर पानी की व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है।जे ई आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि लाइन को दिखवाया था दिक्कत नहीं है। पानी क्यों नहीं पहुंच रहा है। उसकी जांच करा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button