0 बैंक शाखा को बंद करवाकर कराया सैनेटाइज
कुठौंद (जालौन)। कुठौंद में स्थित इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक विनय तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैंक कर्मियों में हड़कम्प मच गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अधिकारियों को जानकारी देकर बैंक को बंद करवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कस्वा कुठौंद के इंडियन बैंक के शाखा प्रवन्धक ने पिछले गुरुवार को औरेया जिला अस्पताल में कोरोना जांच करवाई। जिसके बाद विनय तिवारी की सोमवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिसके बाद शाखा प्रबंधक विनय तिवारी ने एलडीएम उरई को सूचना दी और अधिकारी मौके पर पहुंच बैंक के कर्मचारियों की भी जांच करवाई इंडियन बैंक के कर्मचारी कैशियर दीपक कुमार, अर्चना सिंह सेेकेंड मैनेजर, सुनीत कुमार फील्ड ऑफिसर, सोनू कुमार वीसी, नथूलाल दफ्तरी, गोलू सफाई कर्मी, बबलू जनरेटर कॉन्ट्रेक्टर आदि की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच हुई और वही बैंक के बाहर शाखा कोरोना ग्रस्त है बैंक कार्य बाधित रहेगा का बैंक के बाहर शटर पर लिखकर चस्पा कर दिया गया है। वही बैंक को पूरा सेनेटाइज करवाया गया है