जालौन

सरकारी दूरसंचार कंपनी की बैटरी खराब होने पर एक्सचेंज का काम रहता बाधित

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। सरकारी दूर संचार कम्पनी के स्थानीय एक्सचेंज की बैट्री खराब हो चुकी है। बैट्री खराब होने के कारण बिजली जाने पर एक्सचेंज काम करना बंद कर देता है। एक्सचेंज बंद होने से मोबाइल पर इंटरनेट सेवा ठप्प हो जाती है। प्रधानमंत्री के जनपद के आगमन पर उम्मीद जताई जा रही थी कि शायद इस एक्सचेंज के भी अच्छे दिन आ जायेगें किन्तु ऐसा न होने से लोगों को मायूसी हाथ लगी है।
सरकारी दूर संचार कम्पनी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। संसाधनों के अभाव से जूझ रही कम्पनी के अधिकारियों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री के जनपद आगमन से कम्पनी के दिन बहुर जायेगें। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान इसका सीधा प्रसारण करने में कम्पनी की महत्ता को देखते हुए कम्पनी को को संसाधनों को उपलब्ध करा दिया गया। प्रधानमंत्री के आगमन से जनपद मुख्यालय उरई, कोंच व कालपी के एक्सचेंजों की खराब हो चुकी बेट्री बदल दी गयी। इस बार भी जालौन का दुर्भाग्य सामने आ गया। लगभग 10 वर्ष पुरानी यहां की बैटरी नहीं बदल सकी। बैटरी न बदलने के कारण नगर के एक्सचेंज की दुर्दशा में सुधार नहीं हो पाया। बजट के अभाव में जेनरेटर चल नहीं पाता है। बैटरी खराब होने से वह बैकब नहीं दे पा रही है। बैट्री न बदलने के कारण नगर की मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हो रही है।

Related Articles

Back to top button