जालौन

लगभग 7 वर्षों से खराब पड़ी सड़क की कोई नही ले रहा सुध

0 सड़क की हालत जर्जर होने की वजह से लोगों को होना पड़ता परेशान

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। जालौन बंगरा मार्ग से सुढ़ार श्रमदान से परवई अमखेडा मार्ग निकला है। 8 किमी लम्बे लिंक मार्ग की 7 वर्ष से मरम्मत नही हुई है। सड़क की मरम्मत न होने के कारण इस मार्ग में जगह जगह गड्ढे हो गये हैं। सड़क पर गड्ढे होने के कारण आधा दर्जन गांव के लोगों को परेशानी हो रही है। इसके बाद भी लोक निर्माण इस सड़क की मरम्मत कराने की सुध नहीं ले रहा है।
बंगरा मार्ग से सुढ़ार श्रमदान से निकले परवई अमखेडा पर से ग्राम सोने परवई, औरेखी, शेरपुरा, अलाईपुरा, चाकी व अमखेडा आदि गांव के लोग यात्रा करते हैं। 8 किमी लम्बे इस मार्ग की 2015 में लोक निर्माण विभाग प्रथम ने मरम्मत करायी थी। 7 वर्ष पूर्व हुई मरम्मत के बाद विभाग ने इस सड़क की सुध नहीं ली। सुध न लेने के कारण सड़क मार्ग में जगह जगह गड्ढे हो गये हैं। सड़क में गड्ढे होने के कारण बरसात में पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कत होती है। वाहनों के निकलने के कारण गड्ढे का गंदा पानी पैदल चलने वाले लोगों के परेशानी पैदा करता है। इसके साथ ज्यादा पानी बरसने पर मोटरसाइकिल व कार चलाने वालों को भी दिक्कत होती है।इसके बाद भी लोक निर्माण ने 7 वर्ष बीतने के बाद भी इस मार्ग की मरम्मत कराने की सुध नहीं ली है

पी एम सड़क योजना में सम्मिलित होने की थी उम्मीद

जालौन। ग्रामीण रामशंकर प्रजापति, मानसिंह कुशवाहा, रघुराज, अवधेश मिश्रा, दयाशंकर जाटव, अनिल प्रजापति, काशी प्रसाद नेता, माताप्रसाद, श्रीप्रकाश वर्मा, माताप्रसाद शेरपुरा, संजीव कुमार शेरपुरा, नीटू राजा शेरपुरा, संतराम अलाईपुरा, जगराम अलाईपुरा, अखिलेश चाकी, पप्पू सिंह चैहान चाकी को उम्मीद थी कि उनकी सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में चयनित हो जायेगी जिससे सड़क का कायाकल्प हो जायेगा। पी एम सड़क योजना में सड़क का निर्माण होने से उन्हें जर्जर सड़क से निजात मिल जायेगी तथा सुगम यातायात के लिए अच्छी सड़क मिल जायेगा। इस वर्ष चयनित न होने के कारण ग्रामीणों को मायूसी हाथ लगी है।

गड्ढा मुक्त सरकार आदेश हुआ हवा हवाई

जालौन। सरकार द्वारा सड़क को गड्ढा मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है। सरकार के इस निर्देश के बाद ग्रामीणों को उम्मीद थी कि सड़क गड्ढा मुक्त होने की उम्मीद थी। किन्तु बरसात होने का समय चल रहा है। इसके बाद भी इस सड़क को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया। सड़क गड्ढा मुक्त न होने के कारण बरसात के मौसम में लोगों को परेशान होना तय हो गया है।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड प्रथम अनिल कुमार सील ने बताया कि वह इस संदर्भ में जे ई से बात करेगें तथा यथासंभव मरम्मत के प्रयास किया जायेगा

Related Articles

Back to top button