बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन। झांसी मंडी परिषद के अवर अभियंता आलोक दुबे ने स्थानीय गल्ला मण्डी एवं नवीन सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। जिसमें व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के बारे में अवर अभियंता को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
झांसी मण्डी परिषद के अवर अभियंता आलोक दुबे ने सोमवार को स्थानीय गल्ला मण्डी एवं सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गल्ला मंडी के मेन गेट के बग़ल में बने नाले के ऊपर दस फीट की स्लेप डालने और मंडी परिसर के पानी निकासी के लिए नाली का चौड़ीकरण कराने के निर्देश मंडी सचिव को दिए। व्यापारियों ने बताया कि मंडी परिषद द्वारा सन 2002 में दुकानों का निर्माण कराया था। लेकिन उसके बाद से मरम्मत का कार्य नहीं किया गया। जिसके चलते अधिकांश दुकानों के फ़र्श टूट गए और छत से भी पानी टपक रहा है। इसके साथ ही दोनों ही मंडियों में किसानों के लिए पानी पीने की समुचित व्यवस्था न होने की भी बात भी दुकानदारो ने कही। जिस पर अवर अभियंता ने मंडी परिषद एवं नवीन सब्जी मंडी की मूल भूत आवश्यकताओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्यों का स्टीमेट बनाकर जरूरी कार्यों को पूरा कराया जाएगा।
जालौन में नवीन फल व सब्जी मंडी का निरीक्षण करते अवर अभियंता आलोक दुबे।