किसानों ने एसडीएम से लगाई गुहार
कोंच(जालौन):बिजली के अभाव में पानी न लगने से सूख रहीं फसलों से गुस्साए किसानों ने रविवार को चंदकुआँ स्थित पावर हाउस पर एकत्रित होकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।वहीं किसानों ने बाद में तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर बिजली व्यवस्था में सुधार कराये जाने की गुहार लगाई।
तहसील क्षेत्र के सामी फीडर से जुड़े दर्जनों गांवों के किसानों ने एसडीएम को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा कि वर्तमान समय में सामी फीडर से जुड़े गांवों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है और लगातार कई घंटों तक बिजली न आने से खेतों में बोई गई धान के अलावा अन्य फसलें पानी के अभाव में सूख रहीं हैं जिससे किसानों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।किसानों ने बताया कि सामी फीडर से दोहर फीडर जोड़ दिए जाने के बाद से ओवरलोड के चलते बिजली संकट और भी गहरा गया है।वहीं एसडीएम ने किसानों को बिजली व्यवस्था में सुधार किये जाने का भरोसा दिलाया है।ज्ञापन सौंपने वालों में हरगोविंद, राहुल,शिवेंद्र प्रताप, शंकर सिंह,दीपेंद्र, अंशुल, रामजी,चित्रांगद सिंह,शिब्बू, पिंटू, श्यामजी,शिशुपाल सिंह,मानवेन्द्र सिंह आदि किसान शामिल रहे।