कोंच(जालौन):फर्राटा पंखे में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी 45 वर्षीय करन कुशवाहा पुत्र सरमन रविवार की रात करीब 11 बजे अपने घर की संकरी गैलरी से गुजर रहा था।उसी गैलरी में हवा के लिए फर्राटा पंखा चल रहा था जिसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आकर करन सिंह झुलस गया और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा।करन की हालत देख परिजन उसे पहले एक निजी नर्सिंग होम ले गये जिसके बाद सीएचसी लेकर गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक करन मारकंडेश्वर तिराहे पर हथठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।उसके तीन पुत्रियां व दो पुत्र हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।