कोंच(जालौन):पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालयों में महिला पुरुष शिवभक्तों की अपार भीड़ उमड़ी जिन्होंने भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
ब्रह्म मुहूर्त में ही महिलाओं युवतियों व पुरुष श्रद्धालुओं ने स्नान आदि से निवृत होकर साफ वस्त्र धारण कर शिवालयों की ओर रुख कर दिया था।प्रसिद्ध भूतेश्वर मंदिर, मारकंडेश्वर मंदिर, बख्शेश्वर मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर, नायक का मठ मंदिर, पठेश्वर मंदिर, रामकिशुन की बगिया स्थित शिव मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, स्टेट बैंक स्थित शिव मंदिर, चौवे की गली स्थित शिव मंदिर, पुरानी स्टेट बैंक के पीछे स्थित शिव मंदिर समेत अन्य सभी शिव मंदिरों में पहुंचकर शिव भक्तों ने भोलेनाथ का अभिषेक कर दीप प्रज्वलित किया और बेलपत्र, धतूरा, पुष्प, गंगाजल, दुग्ध, चीनी, केसर, इत्र, दही, घृत, चंदन, शहद, भांग आदि अर्पित कर शिव स्तुति की। तमाम शिवभक्तों ने श्रावण मास के पहले सोमवार को उपवास रखा।इससे पहले शिवभक्तों ने शिव मंदिरों की व्यापक स्तर पर साफ सफाई कर भव्य सजावट की।