ललितपुर

मड़ावरा थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। थाना मड़ावरा परिसर में माह रमजान, ईद व भगवान परशुराम जयंती को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न। पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी इमरान अहमद ने त्योहारों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।अधिकारियों ने त्योहारों को मिलजुलकर मनाने की अपील की। बैठक में लोगों ने लाइट एंव साफ-सफाई के बारे में चर्चा की जिसपर ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार को साफ-सफाई के निर्देश दिए गये। सीओ महरौनी ने कहा कि कोई भी नई परंपरा शुरू नही की जाएगी। लोगों से अपील की, यदि कही पर भी कोई घटना अथवा सद्भाव बिगाड़ने की आशंका की सूचना मिले तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। इस मौके थाना प्रभारी संजय कुमार गुप्त, उपनिरीक्षक अभय पाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत, मंत्री प्रतिनिधि कैलाश साहू, मंडल अध्यक्ष सूरज जैन चौधरी,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय खन्ना, अजमेरी खां ठेकेदार, मुजीम खां मास्टर, अमित जैन भंडारी, अशोक राजा तिसगना, नारायण सिंह, नासिर खान, जाकिर खान, मुकेश जैन बिधुत विभाग से योगेश नायक आदि संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे। बैठक के बाद सीओ महरौनी ने मड़ावरा थाने के सभी पटलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button