बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गाली, गलौज व मारपीट का मामला कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार सालाबाद निवासी हृदेश कुमार व रविंद्र के बीच जमीनी विवाद को लेकर बात हो रही थी। बातचीत से शुरू हुआ विवाद गाली, गलौज तक पहुंच गया। कुछ ही देर में दोनों बीच हाथापाई होने लगी। ग्रामीणों के समझाने के बाद भी दोनों पक्ष शांत नहीं हुए और कोतवाली पहुंच गए। जहां पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की।