
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। प्राथमिक विद्यालय भदवां में संचारी रोग नियंत्रण अभियान और स्कूल चलो अभियान के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में लोगों को स्वच्छता, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं शिक्षा के महत्व को लेकर जागरूक किया।
रैली का शुभारंभ विद्यालय परिसर से हुआ, जिसमें बच्चों ने हाथों में साफ-सफाई अपनाओ, बीमारियों को दूर भगाओ, स्कूल चलो, देश बनाओ, हम सब ने यह ठाना है, स्कूल रोज जाना है जैसे नारे लिखी हुई तख्तियां ली थीं। बच्चों की यह रैली मोहल्लों, गलियों से निकली। रास्ते में एआरपी सतेंद्र मिश्रा ने अभिभावकों को बताया कि वर्तमान समय में संचारी रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि तेजी से फैलते हैं, जिनसे बचाव के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। बच्चों को हाथ धोने की आदत, साफ पानी पीने, खुले में शौच न करने, घर और आसपास साफ-सफाई बनाए रखने जैसे जरूरी उपायों की जानकारी दी। शिक्षिक अखिलेश रजक ने कहा कि स्कूल जाना हर बच्चे का अधिकार है और प्रत्येक अभिभावक की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को विद्यालय भेजें। इस मौके पर रेखा जाटव, संदीप श्रीवास्तव, राजकुमारी वर्मा, प्रीति सिंह, अमित शर्मा, सुनीता देवी, नीरज राजपूत आदि मौजूद रहे।