0 चैरा स्टेशन से छौंक तक के रेलवे ट्रैक में कार्य जोरों पर
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन)। रेल विकास निगम लिमिटेड की देखरेख में कार्यदाई संस्था के द्वारा
कालपी रेलवे स्टेशन के आसपास दोहरीकरण रेल लाइन का कार्य जोरदार तरीके से कराया जा रहा है।
दो महीने के अंदर चैरा स्टेशन से छौंक तक के बीच का कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।। विभाग के द्वारा रेलवे लाइन की परियोजना की जद में आने वाले सार्वजनिक धर्म धर्म स्थलों की संरचनाओ की शिफ्टिंग निर्माण का कार्य तथा प्रभावितों को ढाई करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान करा दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक झांसी- कानपुर रेलवे लाइन पर के दोहरीकरण का कार्य वर्ष 2014 से चल रहा है ।दरअसल कालपी रेलवे स्टेशन के पास मोहल्ला तरी बुलदा मैं एक मंदिर, दर्जन घर तथा प्लाट परियोजनों के दायरे में आ रहे थे। रेल विकास निगम लिमिटेड के द्वारा भूमि तथ भवन के अधिग्रहण की कार्रवाई की गई। कार्य दायी संस्था के इंजीनियर जितेन्द्र प्रताप सिंह गौर ने बताया कि परियोजना की जद में आने वाले एक मंदिर का नया निर्माण कार्य कराकर धार्मिक रीति रिवाज से शिफ्टिंग कराया जा रहा है। परियोजना प्रभावितो चंद्रका, वारेलाल ,कमरुल आदि डेढ़ दर्जन लोगों को 2 करोड़ 45 लाख रुपए की धनराशि प्रतिकर के रूप में अदा कर दी गई है।कालपी एवं तरीबुलदा को जोड़ने वाले ओवर ब्रिज का निर्माण भी अधिकांश पूरा हो गया है। इसी प्रकार तहसील परिसर साइड में 200 मीटर लम्बी दीवार का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। परियोजना इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत शुक्ला दीपक सिंह आदि ने ने कार्यस्थल का निरीक्षण किया तथा काम में तेजी लाई गई। कार्यदायी संस्था के इंजीनियर जितेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार मुताबिक दो महीने के अंदर कार्य को पूरा कर दिया जायेगा। फलस्वरूप चैरा स्टेशन से छौंक गांव तक 17 किमी रेलवे की दोहरीकरण लाइनों में ट्रेन फर्राटा भरने लगेगी।ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।