कालपी

विधायक ने निगम के अधिकारियों को पत्र सौंप कर स्टैंड निर्माण तथा सुविधाओं की मांग की

अमित गुप्ता

कालपी (जालौन)। स्थानीय नगरों मे बस स्टैंड निर्माण तथा यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए इलाकाई विधायक विनोद चतुर्वेदी ने परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों से मांग की है।
कालपी क्षेत्र के विधायक विनोद चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के चेयरमैन राजेंद्र कुमार तिवारी तथा प्रबंध निदेशक एल वेंकटेश्वर लू को पत्रों के माध्यम से अवगत कराया है कि ऐतिहासिक नगरी के रूप में विख्यात कालपी में बस अड्डा नहीं बना हुआ है। यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान की यात्रा करने के लिए बसों के इंतजार के लिए हाईवे रोड के किनारे धूप में खड़े होकर परेशान होना पड़ता है। विधायक ने यह भी बताया कि यात्री सुविधा के रूप में रोडवेज बसों में प्रति टिकट शुल्क वसूला जाता है। लेकिन सुविधाएं बिल्कुल जीरो है। उन्होंने कालपी में बस अड्डा निर्माण कराने की मांग उठाई है। इसी क्रम में उन्होंने अवगत कराया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को सफर करने के लिए रोडवेज बसों का संचालन बढ़ाया जाए। पत्रकारों को जानकारी देते हुए विधायक विनोद चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों से लखनऊ कार्यालय में रूबरू होकर रोडवेज बसों एवं बस अड्डे की समस्या को लेकर अवगत कराया जा चुका है।
वहीं बिभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों ने रोडवेज बस अड्डे के निर्माण करने तथा बिभिन्न रूटों में रोडवेज बसों का संचालन बढ़ाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button