बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई) । महिला के प्लॉट पर पड़ोसी अवैध रूप से कब्जा कर दीवार का निर्माण करा रहे हैं। मना करने पर गाली, गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हैं। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशजी निवासी कांति देवी पत्नी ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले में ही उनका एक प्लॉट है, जिसे उसने खरीदा था। उक्त प्लॉट के पड़ोसी अपने मकान का निर्माण करा रहे हैं। निर्माण के दौरान उसके प्लॉट के कुछ हिस्से पर कब्जा करने की नीयत से वह उनके प्लॉट के हिस्से में अपनी दीवार बना रहे हैं। जब उसे जानकारी हुई तो उसने मौके पर जाकर उसके प्लॉट को छोड़कर दीवार बनाने की बात कही। इससे नाराज होकर पड़ोसी ने गाली, गलौज शुरू कर दी। दीवार बनाने से मना करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।