बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई) । शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनपद आगमन को लेकर प्रधानमंत्री की सभा में लोगों को जुटाने के लिए भाजपाइयों ने जनसंपर्क अभियान शुरू किया। भाजपाइयों ने बाजार में भ्रमण कर लोगों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की।
जनपद के ग्राम कैथेरी में 16 जुलाई दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को जनता के सुपुर्द करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपाइ जुटे हुए हैं। इसके लिए भाजपाइयों ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। सदर विधायक प्रतिनिधि सत्येंद्र उर्फ संजू खत्री, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत,महामंत्री प्रदीप सक्सेना, गोलू श्रीवास्तव ने बुधवार की सुबह नगर के बाजार बैठगंज में भ्रमण किया। उन्होंने लोगों की दुकानों पर पहुंचकर उन्हें प्रधनमंत्री के कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया और सभा स्थल पर पहुंचकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुनने की भी अपील की। बताया कि बसों को निर्धारित प्वाइंट पर खड़ा कराया जाएगा। सभी साथी समय पर पहुंचें और प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद सभी साथी बसों से ही वापस आएंगे।