बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई) । स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गए किशोर के साथ स्वीमिंग पूल के संचालक ने मारपीट कर दी। मारपीट के बाद किशोर कोतवाली पहुंच गया। जहां पुलिस स्वीमिंग पूल के संचालक से पूछतांछ कर रही है।
नगर में चुर्खीरोड पर एक स्वीमिंग पूल चल रहा है। बुधवार की दोपहर एक किशोर अजहर निवासी शाहगंज स्वीमिंग पूल पर पहुंच गया। किशोर के पास नहाने के रुपये नहीं थे। जब स्वीमिंग पूल के संचालक को इसका पता चला तो उसने किशोर के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। संचालक से मार खाकर किशोर कोतवाली पहुंच गया। वीडियो वायरल होने के बाद किशोर के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। किशोर की शिकायत पर पुलिस ने स्वीमिंग पूल के संचालन को कोतवाली बुला लिया। जहां उससे पूछतांछ चल रही है।