बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। अलग अलग जगहों पर शराब के नशे में ग्रामीणों के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की।
कोतवाली क्षेत्र के हरीपुरा निवासी नीलेश शराब के नशे में पड़ोसी शंकर के साथ गाली, गलौज व मारपीट कर रहा था। उधर, राजबहादुर ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र शिवम आए दिन शराब पीकर उनके साथ गाली, गलौज और मारपीट करता है। समझाने पर भी समझता नहीं है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।