जालौन

वामपंथियों ने पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने की उठाई मांग

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने के बावत वामपंथी मोर्चा के सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने आवास की जांच कराकर पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।
वामपंथी मोर्चा के सदस्य कामरेड अनीस, आशाराम, फईम, रफीक, मुन्नालाल, कमलेश, रामआसरे, कलीम आदि ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। लेकिन उक्त योजना के अंतर्गत कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें इस योजना का लाभ मिलना आवश्यक था। लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया। जबकि जिन लोगों को लाभ नहीं मिलना मिलना चाहिए था। उन्हें आवासों का आवंटन कर दिया गया। नगर में लोहापीटा, वाल्मीकि एवं दलित समुदाय के कई पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ नहीं मिला है। उक्त समुदाय के कई परिवार ऐसे हैं जो कच्चे घरों में निवास करते हैं। बारिश में घरों में पानी भर जाता है। जिससे उन्हें कठिनाई होती है। वामपंथी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से आवासों की जांच कराकर पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button