बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। पति द्वारा आए दिन गाली, गलौज व मारपीट से परेशान महिला ने पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। उधर, पड़ोसी द्वारा महिला को परेशान किए जाने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी अर्चना देवी पत्नी मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका पति मनोज आए दिन किसी न किसी बहाने से उसके साथ गाली, गलौज और मारपीट करता है। कई बार समझाने का प्रयास किया मायके के लोगों ने भी समझाया लेकिन उनकी आदतों में कोई सुधार नहीं आ रहा है। पीड़िता का आरोप है कि मंगलवार की सुबह वह घर का काम कर रही थी। तभी पति वहां आए और गाली, गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। उधर, मोहल्ला घुआताल निवासी सुमन पत्नी रमेश ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी नीरज आए दिन महिलाओं को परेशान करते हैं। कई बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहे हैं। उल्टा गाली, गलौज करते हुए झगड़ा करने लगता है। पीड़िताओं की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।