बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। बिजली चैकिंग के दौरान महिला उपभोक्ता ने बिजली कर्मचारियों पर सुविधा शुल्क मांगे जाने का आरोप लगाया। महिला ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की गुहार एसपी से लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशजी निवासी किरन गुप्ता पत्नी रामकुमार गुप्ता ने एसपी रवि कुमार को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया कि उनके पास दो किलोवाट का बिजली का कनेक्शन है। जिसका बिल वह समय से जमा करती हैं। महिला का आरोप है कि 4 जून को बिजली विभाग की टीम मोहल्ले में चैकिंग अभियान चला
रही थी। चैकिंग के दौरान महिला मीटर जेई ने कहा कि बड़ा मकान होने के बाद भी उनका बिल ग्यारह सौ रुपये क्यों आता है। जिस पर उन्होंने बताया कि दो लोगों का परिवार है। बिजली उपकरण भी अधिक नहीं है। महिला ने आरोप लगाया कि मीटर जेई ने मीटर में चिप लगे होने का आरोप लगाते हुए उनसे 10 हजार रुपये की मांग की। जब उन्होंने रुपये देने से इंकार किया तो उन्होंने मीटर उखड़वा दिया। सील मीटर को सड़क पर तोड़ा गया। जब उसमें कोई चिप नहीं निकली तो मीटर में रसिस्टेंस लगे होने का आरोप लगाया और मीटर को सील करके ले गए। महिला का आरोप है कि सुविधा शुल्क न दिए जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई। महिला ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग एसपी से की है।