जालौन

चेंबर के खराब होने पर सड़क में बने गड्ढे

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। नगर के मोहल्ला मुरलीमनोहर में सड़क पर बने चेम्बर के खराब होने के कारण सड़क पर गड्ढा बन गया है। सड़क पर गड्ढा बनने के लोगों को दिक्कत हो रही है।

मुरलीमनोहर मोहल्ले में प्राइवेट दूरसंचार कम्पनी ने केविल डालने के लिए चेम्बर बनाया था। चेम्बर खराब होने के कारण वह गड्ढा बन गया है। सड़क पर बने गड्ढे के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है। रात के समय अंधेरें में लोगों को इस मार्ग पर निकलने में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। समाजसेवी अशफाक राईन ने ई ओ सीमा तोमर को प्रत्यावेदन देकर गड्ढे को ठीक कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button