बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। पर्यावरण को सुधारने के लिए पौधारोपण अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत तहसील परिसर में पौधारोपण किया गया है। सरकार के निर्देश पर पौधारोपण तो कर दिया गया किन्तु पौधों की सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण पौधारोपण अभियान के 2 दिन बाद ही पौधे सूखने लगे हैं तथा खराब होने लगे हैं।पौधारोपण अभियान के तहत तहसील परिसर में मंगलवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया ।अभियान के तहत कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर फोटो खिचाई गयी है। पौधारोपण करने के बाद अधिकारी पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था करना भूल गये। पौधों की सुरक्षा के तहसील परिसर में लगाये गये पौधों पर ट्रीगार्ड की व्यवस्था नहीं की है। ट्रीगार्ड न होने के कारण तहसील परिसर में आने वाले गाड़ी व जानवरों के शिकार पौधे होने लगे हैं। अगर इन पौधों की सुरक्षा के ट्रीगार्ड या घरुआ नहीं बनाये गये तो इन पौधों को सुरक्षित रख पाना मुश्किल नहीं न मुमकिन ही होगा। धीरे-धीरे एक एक कर पौधे सूख कर नष्ट हो जायेगें। पौधारोपण अभियान के प्रति अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना रवैये से अभियान के सफल होने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।तहसील परिसर में लगे पौधों की सुरक्षा को लेकर जब तहसीलदार बलराम गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि पौधों की सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड की व्यवस्था की जा रही है।