बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। विपक्षियों द्वारा जबरन खेत की जुताई करने एवं मना करने पर गाली, गलौज कर मारपीट करने की शिाकायत पीड़ित बेवा महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी सुषमा देवी बेवा परमानंद हाल निवासी मोहल्ला भवानीराम ने पुलिस को बताया कि उसकी एक खेत मौजा लहर में स्थित है। उक्त खेत पर गांव के कुलदीप आदि की नीयत खराब है और वह उस पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी के चलते वह उनकी जमीन की बखराई कर रहे थे। जब उसे जानकारी हुई तो वह खेत पर पहुंची और विपक्षियों को खेत की बखराई करने से रोका। जिस पर वह लोग न सिर्फ गाली, गलौज करने लगे। बल्कि मारपीट करने पर भी आमादा हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने खेत का बैनामा उनके नाम करने की धमकी दी है। न करने पर जान से मारने की भी धमकी दे डाली। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।