बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। पुत्रवधू के बाजार से लापता होने की सूचना ससुर ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। ससुर ने पुत्रवधू की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटीकान निवासी सगीर ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्रवधू रिहाना बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे घर से बाजार में कुछ खरीददारी करने की बात कहकर निकली थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। सभी नाते रिश्तेदारों और अन्य संभावित स्थानों पर तलाशने के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं चला। ससुर ने पुत्रवधू की बरामदगी की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाई है।