जालौन

कुर्बानी के बचे हुए अवशेष इधर उधर ना फेंक मिट्टी में करें दफन

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। कुर्बानी के बचे हुए अवशेष मिट्टी में दफन कर दें, उन्हें इधर उधर न फेंके ताकि धार्मिक भावनाएं आहत न हों। यह बात एसडीएम राजेश सिंह ने चैकी परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही।
बकरीद के पर्व को लेकर चैकी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन एसडीएम राजेश सिंह की अध्यक्षता एवं सीओ उमेश पांडेय की उपस्थिति में किया गया। मीटिंग में मस्जिदों के आसपास साफ सफाई कराने, आवारा जानवरों को बंद करने एवं बिजली व पानी की सप्लाई किए जाने की मांग की गई। जिस पर एसडीएम ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया। एसडीएम ने कहा कि बकरीद के पर्व पर प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी भी स्थिति में न की जाए। कुर्बानी किसी परिसर के अंदर ही करें, खुले स्थान पर कुर्बानी न की जाए। कुर्बानी के बाद बचे हुए अवशेषों को जमीन में दफना दें, उन्हें इधर, उधर खुले में न फेंके। ताकि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों। सीओ उमेश कुमार पांडेय ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्वक मनाएं। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर कुर्बानी की फोटो अथवा वीडियो अपलोड न करें और न ही उन्हें वायरल करें। नगर की मस्जिदों में सुबह साढ़े 9 बजे तक बकरीद की नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम रहेगें। इस मौके पर कोतवाल शैलेंद्र सिंह, शहर काजी मौलाना साबिर, मौलाना सुल्तान, मौलाना उवैश, इकबाल मंसूरी, इमरान अंसारी, सामीर अली, अफरोज मास्टर, छिद्दी राईन, जाकिर सिद्दीकी, नईम खान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button