बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)।एटीएम से रुपया निकालने के बाद रुपया तो निकला नहीं उल्टा खाते से रुपये कट गए। शिकायत करने के बाद भी रुपया वापस नहीं मिल रहा है। पीड़ित ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर रुपया दिलाने की मांग की है। कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह ने इंडियन बैंक के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर बताया कि लगभग एक पखवारे पूर्व उन्होंने इंडियन बैंक के एटीएम से 2 हजार रुपये निकालने की कोशिश की थी। लेकिन सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद भी एटीएम से रुपये नहीं मिले। कुछ समय बाद उनके पास मैसेज आया कि उनके खाते से 2 हजार रुपये कट गए हैं। इसकी जानकारी जब उन्होंने शाखा प्रबंधक को दी। तो उन्होंने बताया कि कभी कभी ऐसा हो जाता है। 24 घंटे में रुपये वापस आ जाएंगे। लेकिन एक पखवारे बाद भी उनके रुपये वापस नहीं मिले। वह बार बार बैंक के चक्कर लगा रहे हैं इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित उपभोक्ता ने महाप्रबंधक से उनके रुपये वापस दिलाने की मांग की है।