जालौन
बीरेंद पटेल इन्सपेक्टर क्राइम जालौन को इन्सपेक्टर नदीगाँव प्रभारी बनाए पर फूल मालाओं के साथ मिठाई खिला कर की विदाई
बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन। नगर में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम वीरेंद्र कुमार को नदीगांव थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है। उनके स्थानांतरण पर उन्हें फूल मालाएं पहनाकर उन्हें विदाई दी गई।
कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम वीरेंद्र कुमार को नदीगांव थाने की कमान सौंपी गई है। गुरूवार को कोतवाली स्टॉफ ने उन्हें विदाई दी। इस दौरान उन्होंने जालौन में अपने कार्यकाल को यादगार बताते हुए कहा कि सहयोगी स्टॉफ और कोतवाली प्रभारी से उन्हें सहयोग मिलता रहा। नगर की जनता भी हमेशा पुलिस के कार्य में साथ खड़ी नजर आई। साथियों और नगर की जनता के सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता। सभी पुलिस कर्मियों ने फूल मालाएं पहनाकर उन्हें विदा किया।