0 देवगांव में वितरित हुआ भंडारा प्रसाद
कोंच(जालौन)। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंगलवार को ओम नमः शिवाय के जयकारों से शिवालय गूंज उठे। भक्तों ने शिव मंदिर पहुंचकर मंगल जीवन की भोलेनाथ से प्रार्थना की। महाशिवरात्रि पर्व पर तड़के ही बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े एवं महिलाएं स्नानादि से निवृत होकर शिव मंदिर पहुंचे जहां प्रतिष्ठापित भोलेनाथ का दुग्ध, जल, घृत, शहद से अभिषेक कर बेलपत्र, पुष्प, धतूरा आदि अर्पित कर भोग लगाया, तदुपरांत मंगला आरती में शिवभक्त शामिल हुए।पुरुष एवं महिलाओं ने शिव जी की आराधना उपासना करते हुए व्रत रखकर ढोलक सहित अन्य साज बाज के साथ भजन कीर्तन गाये।वहीं देवगांव स्थित परमहंस बद्रीदास महाराज मंदिर आश्रम पर विशेष पूजा अर्चना के उपरांत हजारों की संख्या में दूर दराज से आये शिवभक्तों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।आश्रम के व्यवस्थापक मदन मोहन तिवारी पप्पू महाराज के निर्देशन में शिवभक्त व्यवस्थाओं में संलग्न रहे।नगर में प्राचीन बख्शेश्वर मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, महा कालेश्वर मंदिर, पठेश्वर मंदिर, मारकंडेश्वर मंदिर, सिददेश्वर मंदिर, गढ़ी स्थित शिव मंदिर, स्टेट बैंक स्थित शिव मंदिर, चैबे जी की गली में स्थित शिव मंदिर समेत अन्य सभी शिव मंदिरों को महाशिवरात्रि पर्व पर आकर्षक ढंग से सजाया गया जहां सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने पहुंचकर भोलेनाथ का अभिषेक किया और भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।उधर पर्व के मौके पर शांति व्यवस्था की दृष्टि से प्रभारी कोतवाल वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में पुलिस बल मंदिरों के आसपास चैकन्ना रहा।
फोटो परिचय—
पूजा अर्चना व भंडारा ग्रहण करते श्रद्धालु।