कालपी

बीडीओ ने कीरतपुर में अमृत सरोवर तालाबो का निरीक्षण कर दिये निर्देश

 

कालपी (जालौन)। मंगलवार को प्रदेशसरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार अमृत सरोवर तालाब कीरतपुर का स्थलीय निरीक्षण खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह द्वारा किया गया।इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान तथा जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
विदित हो कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल संचय जल ही जीवन है।ड्रीम प्रोजेक्ट जो विकास खण्ड महेवा की ग्राम पंचायर कीरतपुर मे मनरेंगा के तहत तैयार हो रहे हैं। अमृत सरोवर तालाब का बीडीओ महेवा अश्वनी कुमार सिह ने स्थलीय औचक निरीक्षण किया। जंहा पानी भरने व निकलने की जगह चिंहित की पानी भरने वाले प्राईवेट नलकूप को भी देखा संबंधित सचिव व तकनीकी सहायक को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। वही कीरतपुर मे मनरेंगा से निर्माणाधीन चकरोड़ का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद, पंचायत मित्र गंगा प्रसाद व आनंद कुमार कुशवाहा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button