कालपी

घर में घुसकर मारपीट करने पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा

कालपी(जालौन)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुलौली में बच्चे को वाइक से टक्कर मारने के विवाद में घर के भीतर घुस कर मारपीट करने पर पीड़ित पक्ष के द्वारा 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उक्त गांव निवासी अनवार खां पुत्र अतहर खां निवासी ग्राम गुलौली ने आरोप लगाते हुए अवगत कराया है कि आरोपी इस्तेखार खां निवासी गुलौली ने मोटरसाइकिल को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के 5 वर्षीय पुत्र को टक्कर मार कर चोट लग गई थी।वादी के द्वारा इसकी शिकायत की गई तभी आरोपी इस्तेखार तथा 4 अन्य लोगों ने वादी के घर में घुसकर गाली बकते हुए मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके बिबेचना शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button