कालपी

सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा

कालपी(जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग में बीते साडे 4 महीने पहले सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में मृतका की पत्नी की ओर से वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीमती ज्ञान देवी पत्नी स्वर्गीय गंगाराम निवासी ग्राम पाराशन थाना आटा ने अभियोग दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि बीते 15 जनवरी 2022 को ग्राम उसरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग में आपे वाहन संख्या यूपी 93 टी 68 42 के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाकर आपे को पलटा दिया गया। इस दुर्घटना में वादिया के पति गंगाराम को गंभीर चोटें आई तथा इलाज के दौरान गंगाराम की मृत्यु हो गई। शिकायत के आधार पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ धारा 279 304 ए के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की विवेचना करने में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button