कालपी

वन विभाग की भूमि के अतिक्रमण पर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर

 

कालपी जालौन सड़क के किनारों से अतिक्रमण तो हटाया जा रहा है वह भी किसी मानक किस नाप से ये तो वही जान सकते हैं पर नगर में सबसे अधिक अतिक्रमण तो वन विभाग की जमीन पर है । क्या बाबा के बुलडोजर पर वन विभाग के अतिक्रमण पर नो इंट्री है। वैसे तो नगर में कई एकड़ वन भूमि पर वन विभाग की अनुकम्पा से तमाम आवासीय मकान बन चुके हैं जिन्हें किस कानून के तहत बनवाया गया है किस तरीके को अपना कर उन्हें हरी झंडी दी गई है यह तो‌ विभागीय अधिकारी ही बेहतर बता सकते हैं पर सवाल उठता है नगर के मुहल्ला आलमपुर में नगर पालिका परिषद द्वारा कई दुकानों का निर्माण किया गया है पालिका की हद के बाद वन विभाग की भूमि है जिसपर तमाम टट्टर ढाले रखें हैं मोरम गिट्टी के डम्प लगे हैं आखिर वह किसकी कृपा से हैं। अगर सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है तो उक्त ढाले टट्टर तथा मोरम गिट्टी की दुकानें भी तो सड़क के किनारे हैं फिर वो क्यों नहीं हटाई जा रही हैं । नगर की जनता ने मीडिया के माध्यम से उपजिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है और उम्मीद की है कि इसकी भी जांच कर समान्य रूप से न्याय किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button