कालपी

केन्द्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चर्चा की

अमित गुप्ता

कालपी जालौन-सोमवार को केन्द्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्यमंत्री माननीय भानु प्रताप वर्मा ने कालपी प्रवास के दौरान
भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके विभिन्न मसलों तथा विकास योजनाओं पर गुफ्तगू की।

दोपहर को कालपी नगर आगमन पर भाजपा नेता
नवीन गुप्ता के आवास पर कार्यकर्ता तथा उधमी एकत्रित हो गए। केन्द्रीय राज्यमंत्री वर्मा ने मंत्रालय के द्वारा उधोगो के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारियां दी गई।
नवीन गुप्ता के ऊपर हुए हमले एवं आरोपियों के साथ पुलिस द्वारा अपराधी ऐसा व्यवहार ना करने के कारण गहरी नाराजगी जताई। नवीन गुप्ता ने अवगत कराया कि मेरे ऊपर तो प्राणघातक हमला हुआ ही मेरी घर की बहुओं के साथ भी मारपीट की है।
राज्य मंत्री ने मौके पर मौजूद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह से कहा कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। तथा ऐसा सबक सिखाया जाए जिससे भविष्य में किसी संभ्रांत व्यक्ति के साथ इस तरह की घटनाएं न हो सके। इस मौके पर मौजूद भाजपा के नेताओं एवं पूर्व विधायक छोटे सिंह, राजन सिंह चौहान, नरेंद्र कुमार द्विवेदी, कृष्ण अहिरवार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक सुरेश उपाध्याय नरेंद्र तिवारी आदि मौजूद थे।

फ़ोटो – केन्द्रीय राज्यमंत्री के साथ कार्यकर्ता

Related Articles

Back to top button