अमित गुप्ता
कालपी जालौनस्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुहल्लां टरननगंज निवासी पीड़ित पिता ने विवाहित पुत्री के ससुरालीजनों द्वारा 10 लाख रूपये अतिरिक्त दहेज की मांग व मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने पर दमाद व सास व ससुर के खिलाफ कालपी कोतवाली मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना के सम्बन्ध में
पीड़ित पिता शरद कुमार निवासी मुहल्ला टरनंनगंज कालपी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते अवगत कराया है कि वादी ने अपनी पुत्री आभा पुरवार की शादी 12/5/ 2018 को आशीष कुमार निवासी तिलक नगर औरय्या के साथ हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक 7 लाख नगद व सोने के जेवरात सहित करीब 14 लाख रूपये खर्च कर की थी। विवाह के बाद से उसका पति व सास शान्ति देवी व ससुर वीरेन्द्र कुमार एक राय होकर प्रार्थी की पुत्री से अतिरिक्त 10 लाख रूपये दहेज की मांग कर रहे थे।
पति द्वारा प्रताड़ित करने व मारपीट करने के चलते उसकी लड़की कानपुर में बर्रा में रह रही है। पीड़ित पिता ने दमाद व सास तथा ससुर के खिलाफ अतिरिक्त दहेज की मांग करने तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा जुर्म धारा 498/323/506 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत
दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।