बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई) । सरकार द्वारा सोमवार को वृहद पौधारोपण अभियान चलाया। इसके तहत सरकारी कार्यालयों, स्कूल कालेजों व सरकारी कार्यालयों में पौधारोपण किया गया। लोगों ने पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी से पौधारोपण करने की अपील की।
सोमवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बना जी, ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन व बी डी ओ संजीव यादव ने ग्रामीण क्षेत्र में पौधारोपण किया। उपजिलाधिकारी राजेश सिंह ने तहसीलदार बलराम गुप्ता व नायब तहसीलदार आलोक कटिहार के साथ तहसीलदार परिसर में छाया वृक्ष का पौधा लगाया तथा कर्मचारियों से अपील की कि अगर सम्भव तो प्रत्येक अपनी सुविधा अनुसार पौधारोपण जरूर करें तथा देखभाल भी करें जिससे पोधा वृक्ष रूप लेकर हम लोगों व आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा उपलब्ध करा सके।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर में डां आर के राजपूत ने अपने स्टाफ के साथ, प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय वीरपुरा में अध्यापकों ने पौधारोपण किया।