बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई) । पानी पूरी के धंधे को लेकर देवरानी, पति व भाभी के साथ झगड़ा कर रही है। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी प्रेमा देवी पत्नी मंगल सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका संयुक्त परिवार है। परिवार के सदस्यों में उनका देवर मोहन और देवरानी चांदनी भी चेन्नई में रहकर काम करते हैं। लेकिन अब देवरानी काम धंधा अलग करने को लेकर अड़ी है और उसके पति को काम धंधा करने से मना कर रही है। काम धंधा साथ में करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।