जालौन

पुरानी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान व उसके भाई को मारपीट कर किया घायल

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई) । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर में पुरानी रंजिश को लेकर 4 युवकों ने पूर्व प्रधान व उसके चचेरे भाई के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पूर्व प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान सारंगपुर जसवंत सिंह तथा उनके चचेरे भाई जितेन्द्र कुमार के साथ गांव के चार लोगों ने मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर दी थी। मारपीट के दौरान जितेन्द्र कुमार के गम्भीर चोटें आयी थी। ।पूर्व प्रधान जसवंत सिंह ने बताया कि उनके चचेरे भाई जितेंद्र व वीर सिंह को गांव के पवन कुमार, रवि कुमार, पंकज व शिवम ने गाली गलौज कर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया है।पीड़ित के चिकित्सकीय परीक्षण के बाद पुलिस ने 4 आरोपितों के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने का मामला दर्ज कर लिया है ।

Related Articles

Back to top button