अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। बिजली की चिंगारी से किसान की कटी पडी गेहू की आधा बीघा फसल जलकर हुई राख। आसपास के किसानों की मदद से आग पर काबू पाया गया। किसान को लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम लहचूरा में किसान शिवरामपाल का खेत लहचूरा मौजा में ही स्थित है। उनके खेत के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाईन निकली है। सोमवार की शाम हाईटेंशन लाइन में हुए फाल्ट के चलते निकली चिंगारी उनके खेत में कटी पड़ी गेंहू की फसल में गिर गई। चिंगारी गिरने से फसल ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने लगभग आधा बीघा खेत को आग की चपेट में ले लिया। आसपास के किसानों ने खेत में लगी बोरिंग से हाग को बुझाना शुरू किया। लेकिन किसान जब तक आग पर काबू पाते तब तक आधा बीघा खेत की फसल जलकर राख हो गई। किसान शिवराम पाल ने बताया कि आग से उन्हें लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जर्जर हाईटेंशन लाइन को लेकर उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।